नई देहली – ‘यू ट्यूब’ ने जुलाई से सितंबर के समय में भारत के १७ लाख वीडियो हटाए हैं । यू ट्यूब पर विश्वभर से कुल ५६ लाख वीडियो हटाए गए हैं । जिनमें से १७ लाख वीडियो भारत के हैं । साथ ही वीडियो सहित ७३ करोड प्रतिक्रियाएं भी हटाई गई हैं । वीडियो हटाए जाने के पीछे ‘समुदाय मार्गदर्शक तत्वों’ का उल्लंघन करने की बात कही जा रही है ।
Whopping 1.7 mn @YouTube videos removed in India; here is whyhttps://t.co/JwA5Jek4vJ pic.twitter.com/xfDBEeyogR
— Hindustan Times Tech (@HTTech) November 30, 2022
यू ट्यूब ने जुलाई से सितंबर के समय में लगभग ५० लाख चैनल बंद किए हैं । गलत जानकारी, दिग्भ्रमित करने वाली जानकारी, धोखा देने वाले वीडियो इन कारणों से यू ट्यूब ने यह कदम उठाया है ।