फुटबॉल विश्वकप प्रतियोगिता में इरान की पराजय होने के उपरांत इरानी नागरिकों द्वारा आनंदोत्सव मनाया गया !

हिजाब विरोधी आंदोलन का प्रकरण

(हिजाब अर्थात मुसलमान महिलाओं का सिर और गर्दन ढंकने का वस्त्र)

दोहा (कतर) – यहां चल रही विश्वकप फुटबॉल प्रतियोगिता में अमेरिका द्वारा इरान को परास्त करने के उपरांत अमेरिका में ही नहीं, तो इरान के नागरिकों द्वारा स्वयं के देश में आनंदोत्सव मनाया गया है । उन्होंने रास्तों पर उतरकर नृत्य करते हुए इस पराजय का आनंद मनाया । कुछ स्थानों पर आगजनी भी की गई ।

पिछले कुछ माह से इरान में हिजाब के विरोध में आंदोलन चल रहा है । इस आंदोलन में सहभागी लोगों की ओर से ‘इस प्रतियोगिता में इरान की टीम को न भेजें’, ऐसी मांग की जा रही थी । फिर भी सरकार ने टीम भेजी थी । इस टीम ने पहले मैच के समय राष्ट्रगीत न गाते हुए हिजाब विरोधी आंदोलन का समर्थन किया था; लेकिन अगले मैच में इस टीम द्वारा राष्ट्रगीत गाए जाने से इरानी नागरिक अप्रसन्न थे । अब टीम के परास्त होने से उन्होंने आनंद व्यक्त किया है ।

संपादकीय भूमिका

इससे समझ में आता है कि, इरान के नागरिकों का हिजाब को कितना विरोध है ! भारत के हिजाब प्रेमी इस विषय में कुछ बोलेंगे क्या ?