कर्णावती (गुजरात) – पहले असामाजिक तत्वों के हिंसा में सहभागी होने का सिद्ध होने के उपरांत कांग्रेस उनका समर्थन करती थी; लेकिन वर्ष २००२ में ‘सबक’ सिखाए जाने के उपरांत अपराधियों ने अपनी कार्यवाहियां बंद कीं । इसके उपरांत भाजपा ने राज्य में हमेशा के लिए शांति निर्माण की, ऐसा विधान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महुधा में चुनावी सभा में किया । वर्ष २००२ में गोधरा रेलवे स्टेशन पर साबरमती रेलगाडी में कारसेवकों को जिंदा जलाए जाने पर राज्य में दंगे हुए थे ।
अमित शाह ने कहा कि, गुजरात में कांग्रेस के शासन के समय हमेशा ही दंगे होते थे । कांग्रेस अलग-अलग धर्म वालों को और जातियों को एक दूसरे के विरोध में भडकाती थी । कांग्रेस ने ऐसे माध्यमों से वोट मजबूत किए थे और समाज के एक बडे समूह पर अन्याय किया था । कांग्रेस का समर्थन मिलते रहने से अपराधियों को आदत हो गई थी । इसी कारण २००२ में दंगे हुए; लेकिन उन्हें सबक सिखाने पर उन्होंने हिंसा का मार्ग छोड दिया और आज तक हिंसा से दूर हैं ।