आफताब की नार्को जांच होगी !

(नार्को जांच अर्थात आरोपी को विशेष औषधि देकर अर्ध चेतनावस्था (आधा बेहोश कर) में लाकर उससे जानकारी ली जाती है। )

आरोपी आफताब पूनावाला

नई देहली – श्रद्धा वालकर हत्या प्रकरण में स्थायी सत्र न्यायालय ने पुलिस को आरोपी आफताब पूनावाला की नार्को जांच करने की अनुमति दी है । न्यायालय में नार्को जांच का अहवाल (रिपोर्ट) अमान्य होने पर भी इस जांच से पुलिस को अब तक हाथ लगे साक्ष्यों (सबूतों) को सत्यापित करने में सहायता मिलेगी । अफताब को बंदी बनाने के उपरांत वह निरंतर पुलिस का दिशाभ्रम(गुमराह) कर रहा है उसने अब तक श्रद्धा का भ्रमणभाष संच एवं उसकी हत्या के लिए उपयोग की गई करवत(आरी) की जानकारी नहीं दी है ।