काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान के पूर्वी भाग में बदख्शां विश्वविद्यालय में ३० अक्टूबर को प्रशासन ने बुर्का नहीं पहनने वाली लडकियों को कक्षा छोडने के लिए कहा । इसके उपरांत लडकियों ने शिक्षा का अधिकार पाने के लिए आंदोलन आरंभ किया । तालिबान के दूरसंचार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने लडकियों की पिटाई की । उनका यह वीडियो समाजिक माध्यमों पर प्रसारित (वायरल) हो गया है ।
Female students attempt to enter their university in Badakhshan only to be whipped by a member of the Taliban who prevents them from entering. The women chant ‘education is our right’ & ‘woman, life, freedom’ which is also what protesters in Iran have been chanting #Afghanistan pic.twitter.com/Hn985M6U6m
— Yalda Hakim (@BBCYaldaHakim) October 30, 2022
१. अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के उपरांत लडकियों के महाविद्यालय जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था; परंतु फरवरी २०२२ में सरकार ने नियमों के साथ लडकियों को महाविद्यालय में प्रवेश देने पर स्वीकृति दी ।
२. मई में, तालिबान सरकार ने एक आदेश में कहा कि महिलाओं को सार्वजनिक रूप से बुर्का पहनना होगा । यदि महिलाएं घर के बाहर अपना मुख (चेहरा) नहीं ढंकती हैं, तो उनके पिता या किसी निकटवर्ती पुरुष संबंधी को कारागार में डाला जा सकता है, साथ ही उन्हें सरकारी सेवाओं (नौकरी)से निकाला भी जा सकता है ।