युक्रेन ने रशिया की एक और युद्धनौका डुबाई !

अल कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले पानी के नीचे के ड्रोन का युक्रेन द्वारा प्रयोग !

युद्धनौका ‘मकरोव’

कीव (युक्रेन) – काले समुद्र में सेवास्तोपोल इस रशिया के नौसेना बेस पर युक्रेन द्वारा ड्रोन की सहायता से किए आक्रमण में रशिया की एक युद्धनौका डूब गई । पानी से वार करने वाले ड्रोन द्वारा इस प्रकार की रशिया की दूसरी युद्धनौका डुबाई गई ।

इसके पहले शक्तिशाली युद्धनौका ‘मोस्कवा’ डुबोई गई थी । उसके स्थान पर आई हुई ‘मकरोव’ को भी डुबो दिया है । मुख्य यह है कि, इसके लिए प्रयोग किया गया यह पानी के नीचे का ड्रोन अल कायदा और अन्य जिहादी आतंकवादी संगठनों द्वारा प्रयोग किया जाता है । यह आत्मघाती ड्रोन ‘स्पीड बोट’ के आकार का था और उसमें सैकडों किलोग्राम विस्फोटक था । इस ड्रोन को रोकने के लिए रशिया ने हेलिकॉप्टर से गोलीबारी की; लेकिन सफलता नहीं मिली । इस बेस पर रशिया की ३० से ४० युद्धनौकाएं तैनात हैं । इस आक्रमण के कारण रशिया को उसकी सभी युद्धनौकाओं को वापस बुलाने की अथवा उनकी सुरक्षा के लिए बडी मात्रा में सैन्य साजो सामान तैनात करने का समय आया है ।