असम में ३ स्वीडिश नागरिकों को ईसाइयों की प्रार्थना सभा से बनाया बंदी !

गुवाहाटी (असम) – वीसा नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में २ महिलाओं सहित ३ स्वीडिश नागरिकों को पुलिस दल ने हाल ही में नियंत्रण में लिया है । अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें बंदी न बनाते हुए शीघ्र ही स्वीडन के राजदूत निवास को सौंप दिया जाएगा । नामरूप के पुलिस उपअधीक्षक नबा कुमार बोरा ने बताया कि इन तीनों पर्यटकों को डिब्रुगढ जिले के घिनई में एक ईसाई प्रार्थना सभा से बंदी बनाया गया है ।

बोरा ने जानकारी दी है कि आरोपियों के विरोध में अपराध प्रविष्ट होने पर स्वीडन के भारतीय राजदूत ने भारतीय अधिकारियों से उन्हें क्षमा करने की विनती की है । आरोपियों ने भी यह कहते हुए क्षमायाचना की कि वे गलती से प्रार्थना सभा में चले गए थे । इस तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का आयोजन यूनायटेड चर्च फोरम की ओर से किया गया था ।