अजमेर (राजस्थान) – पंजाब पुलिस दल ने अजमेर दरगाह के सेवक एवं अंजुमन संस्था के पदाधिकारी के बेटे तौसीफ चिश्ती को बंदी बनाया है । खालिस्तानी आतंकवादी चरत सिंह की सहायता करने के प्रकरण में उसे बंदी बनाया गया है । चरत सिंह ने उसके साथीदार के साथ पंजाब के मोहाली के पुलिस मुख्यालय पर आक्रमण किया था । इस आक्रमण के लिए तौसीफ ने चरत सिंह को पिस्तौल लाकर दी थी । चरत सिंह को मुंबई में बंदी बनाया गया है । उसने दी जानकारी के अनुसार पंजाब में एक एके ४७ रायफल एवं १०० कारतूस जप्त किए गए हैं । चरत सिंह ‘बब्बर खालसा’ नामक खालिस्तानी आतंकवादी संगठन का आतंकवादी है ।
Punjab Police arrest Ajmer Dargah cleric’s son Tausif Chishti for having links with terrorist group Babbar Khalsahttps://t.co/BxDUAsD9TB
— OpIndia.com (@OpIndia_com) October 23, 2022
संपादकीय भूमिकाराजस्थान में कन्हैयालाल की हत्या प्रकरण में भी अजमेर दरगाह के एक सेवक को बंदी बनाया था । कुल मिलाकर इस दरगाह का किस-किस से संबंध है, इसकी कडी जांच होनी चाहिए ! |