ब्रिटेन की भारत वंशी गृहमंत्री सुएला ब्रेव्हरमन का त्यागपत्र

भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते के विरोध करने का परिणाम !

लंडन (ब्रिटेन) – भारतीय वंश की ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेव्हरमन ने उनके पद से त्यागपत्र दिया है । कहा जा रहा है कि, सुएला ने सरकारी नियमों का उल्लंघन किया है । साथ ही कहा जा रहा है कि, उनके द्वारा भारत के साथ मुक्त व्यापारी समझौते का विरोध करने के कारण उन्हें त्यागपत्र देना पडा है । मुक्त व्यापार समझौते से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार वर्ष २०३० तक दोगुना होने की अपेक्षा है ।

सुएला ब्रेव्हरमन ने कहा था कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते के कारण ब्रिेटेन में अप्रवासियों की संख्या बढेगी । अनेक भारतीय प्रवासी अपने वीजा की अवधि समाप्त होने के उपरांत भी ब्रिटेन में रहते हैं ।

संपादकीय भूमिका

वर्तमान में विश्वभर में सत्ताधारी पार्टी अथवा किसी कंपनी में भारतीय वंश के व्यक्ति के चुने जाने पर भारतीयों को इसका गर्व होता है; लेकिन भारतीय वंश के लोगों को भारत के लिए गर्व होगा ही, ऐसा नहीं । सुएला ब्रेव्हरमन के विरोध से यह ध्यान में आता है । भारत वंश के लोग, जहां रहते हैं, उस देश का अथवा संबंधित कंपनी का हित देखते हैं । उनको भारत के हितों से कुछ लेना-देना नहीं होता है, इस बात को ध्यान से समझें ।