पाकिस्तान के प्रसिद्ध पंजा साहिब गुरुद्वारा में मुसलमान कलाकारों ने पादत्राण(चप्पलें) पहनकर किया प्रवेश !

सिक्खों द्वारा विरोध !

नई देहली – पाकिस्तान में हसन अब्दाल के पंजा साहिब गुरुद्वारा में चलचित्र के चित्रीकरण के समय कुछ मुसलमान कलाकार पादत्राण पहनें एवं वस्त्र से बिना सिर ढके गुरुद्वारा में प्रवेश करने से गुरुद्वारे का अनादर करने की घटना हुई है । गुरुद्वारा में जाते हुए सिर को वस्त्र से ढकने की परंपरा है । भाजपा के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना का चलचित्र सामाजिक जालस्थल पर प्रसारित किया है । सिरसा ने मांग की, ‘ऐसी घटनाओं से भारत के सिक्खों की भावनाएं आहत हुई हैं । इस प्रकरण में कार्यवाही की जाए’ ।

सिक्खों के विरोध पर मुसलमान कलाकारों ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘हम आपके अतिथि हैं’ । इस पर घटना का चित्रीकरण करनेवाले सिक्ख व्यक्ति ने कहा, ‘अतिथि भी गुरुद्वारे मर्यादा में आएं, उनका स्वागत है’ ।

संपादकीय भूमिका

‘सिक्ख-मुस्लिम भाई-भाई’ कहनेवाले खलिस्तानवादी इस विषय में चुप क्यों ?