टोकियो (जापान) – उत्तर कोरिया ने ४ अक्टूबर के दिन जापान पर मिसाइल दागी । इस कारण जापान के कुछ भागों के नागरिकों में उथल-पुथल मच गई । जापान सरकार ने इस आक्रमण से जापान के उत्तर की ओर स्थित होक्कइडो द्वीप और ईशान्य दिशा के आओमोरी प्रांत के नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी देते हुए इमारतों में ही रहने का अथवा भूमिगत होने का आवाहन किया है । जापान के हिस्से वाले प्रशांत महासागर में ४ अक्टूबर की सुबह ७ बजकर ४४ मिनट पर यह मिसाइल गिरी ।
North Korea fires missile over Japan, some residents warned to take cover https://t.co/NGaPf5PtD8
— Ottawa Citizen (@OttawaCitizen) October 4, 2022
‘बीबीसी’ वृत्तवाहिनी द्वारा दी जानकारी के अनुसार इस मिसाइल ने ४ सहस्र ५०० कि.मी. दूरी और १० सहस्र किमी उंचाई प्राप्त की थी । प्रशांत महासागर के जिस हिस्से में मिसाइल गिरी, वहां से अमेरिकी द्वीप गुआम समीप है । ऐसा कहा जा रहा है कि, ‘पिछले सप्ताह अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण किया था । इसका विरोध दर्ज करने के लिए ही उत्तर कोरिया ने यह मिसाइल दागी’ । इसके पूर्व भी वर्ष २०१७ में उत्तर कोरिया ने इस प्रकार की मिसाइलें दागी थीं ।