बालोद (छत्तीसगढ) में साधुओं का वेश धारण कर बच्चे चुराने का प्रयत्न करनेवाले दो मुसलमान  बंदी !


बालोद (छत्तीसगढ) – यहां के गुरूर गांव में गेरुए वस्त्र परिधान किए दो मुसलमानों को पुलिस ने बंदी बना लिया है । उनके नाम मुसाफिर जोगी और याद अली हैं । उनके संदेहास्पद बर्ताव से लोगों ने उनकी पूछताछ की । इस समय पुलिस बुलाकर उन्हें थाने में ले गई । वहां उनकी जांच करते समय बताया कि वे हिन्दू हैं । पुलिस ने उन्हें गायत्री एवं महामृत्युंजय मंत्र बोलने के लिए कहने पर वे वह बोल नहीं सके । तब उन्होंने बताया कि वे मुसलमान हैं । बच्चे चुराने के लिए घूम रहे थे । साधुओं का ‍वेश परिधान करने से किसी को संदेह नहीं आएगा, ऐसा भी उन्होंने बताया । वह दोनों उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ जिले के नवादा गाव के रहनेवाले हैं ।

संपादकीय भूमिका

भगवे वस्त्र की अलर्जी होनेवालों को अपराध करते समय मात्र भगवे (गेरुए) की अलर्जी नहीं होती, यह ध्यान में लीजिए !