अयोध्या के चौक को गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर का नाम !

वीणा की ४० फुट प्रतिकृति का प्रधानमंत्री मोदी के हस्तों ऑनलाईन उद्घाटन !

भारतरत्न गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर काे अभिवादन करते हुवे नरेंद्र मोदी (दाईं ओर)

अयोध्या (उत्तरप्रदेश) – भारतरत्न गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर की ९२ वीं जयंती के उपलक्ष्य में २८ सितंबर को अयोध्या के एक बडे चौक को लता मंगेशकर का नाम दिया गया है । इस चौक में वीणा की एक ४० फुट लंबी एवं १४ टन वजन की प्रतिकृति बनाई गई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तों इस प्रतिकृति का ऑनलाईन उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर की स्मृतियों को ताजा करते हुए कहा, जब अयोध्या में श्रीराममंदिर के निर्माण हेतु भूमिपूजन हुआ, तब लतादीदी का मुझे दूरभाष आया । वे बहुत आनंदी थीं । श्रीराममंदिर का निर्माण किया जा रहा है, इसपर उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था ।