वीणा की ४० फुट प्रतिकृति का प्रधानमंत्री मोदी के हस्तों ऑनलाईन उद्घाटन !
अयोध्या (उत्तरप्रदेश) – भारतरत्न गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर की ९२ वीं जयंती के उपलक्ष्य में २८ सितंबर को अयोध्या के एक बडे चौक को लता मंगेशकर का नाम दिया गया है । इस चौक में वीणा की एक ४० फुट लंबी एवं १४ टन वजन की प्रतिकृति बनाई गई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तों इस प्रतिकृति का ऑनलाईन उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर की स्मृतियों को ताजा करते हुए कहा, जब अयोध्या में श्रीराममंदिर के निर्माण हेतु भूमिपूजन हुआ, तब लतादीदी का मुझे दूरभाष आया । वे बहुत आनंदी थीं । श्रीराममंदिर का निर्माण किया जा रहा है, इसपर उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था ।
The huge Veena of Maa Saraswati installed at Lata Mangeshkar Chowk in Ayodhya will become a symbol of musical harmony. The 92 white lotus of marble in the chowk complex depict Lata Ji's lifespan: PM Narendra Modi, on the birth anniversary of late singing maestro #LataMangeshkar pic.twitter.com/DcXBj48z9p
— ANI (@ANI) September 28, 2022
Uttar Pradesh | Visuals from an intersection in Ayodhya which will be inaugurated today as 'Lata Mangeshkar Chowk' by CM Yogi Adityanath, on the late singing maestro's birth anniversary. A Veena weighing 14 tonnes has been installed at the intersection. pic.twitter.com/xd9uyyORqV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 28, 2022