मुंबई – आने वाले समय में महंगाई और बढने की संभावना है । २२ सितंबर के दिन शेयर बाजार आरम्भ होने पर भारतीय रुपए का बडी मात्रा में अवमूल्यन हुआ । आने वाले समय में एक अमेरिकी डॉलर के लिए ८०.२८ रुपए देने होंगे । रुपया लुढकने से भारत में अनेक वस्तुएं आनेवाली नवरात्रि और दीपावली के समय महंगी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।
The rupee on Thursday hit a fresh record low of 80.285 against the US #dollar at open. The Indian currency slipped 0.39 per cent in the opening trade against yesterday’s closing of 79.97.https://t.co/GQ9IDzhbgb
— Economic Times (@EconomicTimes) September 22, 2022
अमेरिका के फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर में ०.७५ प्रतिशत की बढोतरी करने के कारण अग्रिम ३ महीनों में ब्याज दर और अधिक बढने की संभावना है । इस कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बडा परिवर्तन हुआ है । आने वाले समय में भारत में पेट्रोल-डीजल की दर भी बढने की आशंका है । अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढेगी, ऐसी भी संभावना व्यक्त की जा रही है । इस कारण नवरात्रि-दीपावली में पेट्रोल की दर बढेगी । इसके अतिरिक्त कुछ दालें तथा इलेक्ट्रानिक्स वस्तुएं भी महंगी होने के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं ।