उत्तर २४ परगना (बंगाल) – यहां टीटागढ के एक विद्यालय की कक्षा में बम विस्फोट हुआ । इस कक्षा की छत का कुछ भाग गिर गया । इस कारण वहां भगदड की स्थिति निर्माण हो गई । इस घटना के कारण वहां डर का वातावरण निर्माण हो गया है । इस विद्यालय में १ सहस्र ३०० विद्यार्थी और शिक्षक रहते हैं ।
West Bengal: Crude bomb rocks an Urdu medium school in Titagarh, probe orderedhttps://t.co/FiaDYUTgMt
— OpIndia.com (@OpIndia_com) September 17, 2022
विद्यालय के शिक्षक खालिद तैयब ने बताया कि, विस्फोट बहुत बडा था । हमें लगा किसी ने वाहन विस्फोट किया है । देखा तो कक्षा से धुंआ आता हुआ दिखा । यदि मध्य अवकाश के समय विस्फोट होता, तो बडी हानि हो सकती थी । यहां बम रखा गया था या किसी ने फेंका, यह स्पष्ट नहीं हुआ है ।
संपादकीय भूमिकाबंगाल में कानून और सुव्यवस्था तार-तार ! |