अफ्रीका के नामिबियन चीतों को आज भारत लाया जाएगा !

प्रधानमंत्री के हाथों उन्हें मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोडा जाएगा !

नई देहली – मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में ८ चीतों को लाने के लिए नामिबिया की राजधानी विंडहोक में विशेष विमान भेजा गया है । १७ सितंबर को उन्हें भारत लाया जाएगा । केंद्रशासन के इस महत्त्वाकांक्षी योजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अनावरण किया जाएगा । प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ही उनके हाथों चीतों को उद्यान में छोडा जाएगा ।

इन चीतों में ५ नर तथा ३ मादा हैं । इन चीतों को आरंभ में खुले कटहरे में डाला जाएगा । स्थानीय वातावरण से घुलमिल जाने के पश्चात तथा तज्ञों के मार्गदर्शन के अनुसार पहले नर चीतों को जंगल में छोडा जाएगा । दक्षिण अफ्रीका ने चीतों को अन्य देशों में स्थलांतरित किया है; किंतु भारत में ये जानवर पहली बार ही भेजे गए हैं ।