बांग्लादेश की सुरक्षा तथा स्थिरता पर रोहिंग्या निर्वासितों के कारण परिणाम ! – शेख हसीना

दाईं ओर शेख हसीना

ढाका – बांग्लादेश तथा अमेरिका द्वारा आयोजित की गई इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के २४ देशों के सेनाधिकारियों की तीन दिन की बैठक में शेख हसीना ने यह वक्तव्य दिया कि बांग्लादेश में १० लाख रोहिंग्या निर्वासितों की दीर्घकालीन उपस्थिति के कारण बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था, सुरक्षा, सामाजिक एवं राजनीतिक स्थिरता पर अनिष्ट परिणाम हो रहे हैं । उन्होंने आगे यह भी कहा कि रोहिंग्या निर्वासितों का प्रश्न सुलझाने के लिए बांग्लादेश अग्रसर रहेगी । (क्या देश की सुरक्षा को सर्वाेत्तम प्राधान्य देनेवाली शेख हसीना की ओर से भारतीय राजनेता सीखेंगे ? – संपादक)

बांग्लादेश की सेना के जनरल एस.एम.शफीउद्दीन ने कहा कि इस परिषद में सम्मिलित अमेरिका, चीन, भारत, ऑस्ट्रेलिया, केनाडा, जापान, इंडोनेशिया तथा विएतनाम इन देशों के अधिकारियों को रोहिंग्या निर्वासितों की छावनी में ले जाकर उन्हें परिस्थिति का भान कराएंगे ।