बरेली (उत्तरप्रदेश) में मस्जिद को बम से उडाने की धमकी देने वाले मोहम्मद समद को बंदी बनाया

आरोपी मोहम्मद समद

बरेली (उत्तरप्रदेश) – यहां की जामा मस्जिद को शुक्रवार की नमाज के समय उडाने की और मस्जिद के इमाम  (मस्जिद में प्रार्थना करवाने वाला) को गोली मारकर जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में पुलिस ने मोहम्मद समद नामक व्यक्ति को बंदी बनाया है । इसने ७ सितंबर के दिन मस्जिद की भीत पर उपरोक्त धमकी का पोस्टर चिपकाया था ।

पुलिस ने बताया कि, मस्जिद के इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम ने आवाहन किया था कि, ईद मिलाद उन-नबी के त्योहार के अवसर पर निकाली जाने वाली फेरी के समय डीजे (बडी आवाज का संगीत तंत्र) का प्रयोग न करें । इमाम आलम को मस्जिद से निकालने के लिए उसने धमकी का षडयंत्र रचा ।

संपादकीय भूमिका

हिन्दू कभी ऐसी धमकी नहीं देंगे और ऐसे काम भी नहीं करेंगे, यह सत्य कम से कम अब तो हिन्दुओं को ‘भगवा आतंकवादी’ ठहराने  वालों को समझ में आएगा क्या ?