गुवाहाटी (असम) – असम के बारपेटा जिले में पुनः २ आतंकी बंदी बनाए गए हैं । बारपेटा के पुलिस अधीक्षक अमिताभ सिन्हा ने इन आतंकियों का ‘अल-कायदा’ से संबंध होने की बात कही है । बारपेटा में अवैध रूप से बनाए गए मदरसे से इन आतंकियों का संबंध है । पुलिस ने बताया, आतंकवादियों की पहचान हो चुकी है, एक का नाम अकबर अली और दूसरे का नाम अबुल कलाम आजाद है ।
Assam: बारपेटा से फिर से दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, अलकायदा से है कनेक्शन#Assam #Barpeta #AlQaeda #AQIShttps://t.co/8YECine4Sb
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) August 29, 2022
१० दिन में ६ आतंकवादी बंदी !
आतंकवादियों से संबंध होने के प्रकरण में असम पुलिस ने गत १० दिनों में ६ जन को बंदी बनाया है । इसके पूर्व गोलपारा जिले से ४ आतंकवादी बंदी बनाए गए थे । २ दिन पूर्व असम पुलिस ने गोलपारा जिले में मदरसे के मौलवी (इस्लाम का धार्मिक नेता) हाफिजूर रहमान मुफ्ती को बंदी बनाया था । असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने कुछ दिन पूर्व गांव में अपरिचित इमाम के (मस्जिद में प्रार्थना करवानेवाला प्रमुख) आने पर पुलिस को उसकी जानकारी पुलिस को देने का आवाहन किया था ।
संपादकीय भूमिकाअसम में गत कुछ दिनों से आतंकवादी पकडे जा रहे हैं । सीमावर्ती राज्यों में ऐसे आतंकवादी मिलना भारत की सुरक्षा के लिए संकट ! |