मुंबई – अभिनेता आमीर खान का ‘लाल सिंग चढ्ढा’ नामक चलचित्र उनके आजतक के अभिनय के इतिहास में सर्वाधिक असफल सिद्ध हुआ है । उसकी प्रतिदिन की प्राप्ति दिन-प्रतिदिन न्यून होती जा रही है । टिकट कक्ष पर (‘बॉक्स ऑफिस’पर) यह चलचित्र असफल सिद्ध होने के कारण आमीर खान अब इसे ‘ओटीटी’द्वारा (चित्रपट देखने के ऑनलाइन माध्यम द्वारा) प्रदर्शित करने का प्रयास कर रहे हैं; किंतु आमीर खान ने उसके अधिकार के लिए अधिक धन की मांग की; इसलिए ‘नेटफ्लिक्स’द्वारा संबंधित करार निरस्त करने की चर्चा हो रही है । आमीर खान ने प्रारंभ में ‘नेटफ्लिक्स’की ओर १५० करोड रुपए की मांग की थी; किंतु नेटफ्लिक्स’ने खान को केवल ५० करोड रुपए देने का निश्चित किया है । आमीर खान १२५ कोटी करोड पर अडे थे । ‘नेटफ्लिक्स’को यह कीमत अधिक प्रतीत होने के कारण उसने यह करार कुछ कालावधि के लिए निरस्त किया है । इस बात का भी पता चला है कि, ‘जिस चलचित्र पर लोगों ने बहिष्कार प्रदर्शित किया है, वह चलचित्र ‘प्लॅटफॉर्म’पर ले जाकर प्रेक्षकों का असंतोष स्वीकार करने के लिए कोई भी डिजिटल माध्यम सिद्ध नहीं है ।’
संपादकीय भूमिकाराष्ट्र एवं धर्म का विरोध करने पर क्या होता है, इसका अच्छा सबक अभिनेता आमीर खान को मिला है ! अन्य अभिनेता एवं अभिनेत्री इससे सीखें ! |