चलचित्र पर बहिष्कार का मॉन्टी पनेसर का आवाहन !
लंदन (ब्रिटेन) – इग्लैंड के पूर्व क्रिकेट खिलाडी मॉन्टी पनेसर ने अभिनेता आमिर खान की ११ अगस्त को प्रदर्शित हुए ‘लालसिंह चढ्ढा’ चलचित्र पर टिप्पणी की है । उन्होंने कहा, ‘‘इस चलचित्र में भारतीय सेना एवं सिक्खों का अपमान किया गया है । साथ ही चलचित्र पर बहिष्कार का आवाहन भी किया है । इस चलचित्र के प्रदर्शन पूर्व से ही इसके बहिष्कार का आवाहन किया जा रहा है । लालसिंह चढ्ढा चलचित्र का कथानक (plot) वर्ष १९९४ में प्रदर्शित हुए ‘फॉरेस्ट गंप’ नामक हॉलिवुड चलचित्र पर आधारित है । ‘फॉरेस्ट गंप’ ये अल्प बुद्धि लब्धि (I.Q) वाला व्यक्ति होता है । उसके जीवन पर आधारित यह चलचित्र है ।
मॉन्टी पनेसर ने ट्वीट किया कि, ‘फॉरेस्ट गंप’ यह पात्र अमेरिकी सेना में भर्ती होता है, क्योंकि अमेरिका और विएतनाम युद्ध में आवश्यकताओं की आपूर्ति हेतु अमेरिका ने ऐसे युवकों को भी सेना में भर्ती किया था जिनकी बौद्धिक क्षमता अल्प थी । ‘फॉरेस्ट गंप’ का कथानक जैसा का तैसा लेने से ‘लालसिंह चढ्ढा’ चलचित्र भारतीय सेना एवं सिक्खों का अपमान करता है । ये अपमान लज्जास्पद है !
सौजन्य अल्फा न्युज
संपादकीय भूमिकाजो इग्लैंड के सिक्ख खिलाडी को लगता है वह भारत के कितने सिक्खों और भारतीयों को लगता है ? |