तृणमूल काँग्रेस के नेता को पशु् तस्करी के प्रकरण में बनाया बंदी !

तृणमूल काँग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल

कोलकाता (बंगाल) – पशु तस्करी के प्रकरण में केंद्रीय अन्वेषण विभाग ने बोलपुर में छापा मारकर तृणमूल काँग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को बंदी बनाया । वे तृणमूल के वीरभूम के जिलाध्यक्ष हैं । इस प्रकरण में उनके अंगरक्षक सैगल हुसेन को इससे पहले ही बंदी बनाया गया है । वर्ष २०२० में उनके विरोध में अपराध प्रविष्ट हुआ था । तदुपरांत उनकी दो बार पूछताछ हुई थी । वर्ष २०१५ से २०१७ तक सीमा सुरक्षा दल को २० सहस्र से भी अधिक पशुओं के सिर मिले थे ।

संपादकीय भूमिका

पशु तस्करी अर्थात गोवंश की तस्करी होगी, इसमें संदेह नहीं । गोवंश की तस्करी करनेवाले नेता जिस दल में हैं वह तृणमूल काँग्रेस हिन्दूद्रोही ही है !