‘तिरंगा देश का ध्वज है तो उसे घरों में क्याें फहराना चाहिए ?’

समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को विरोध !

ये मुल्क का झंडा, संविधान में कंपल्सरी नहीं, हर घर पर क्यों फहराएं… SP MP शफीकुर्रहमान

लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – भारत की स्वतंत्रताप्राप्ति को ७५ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं । इसलिए केंद्रशासन २ से १५ अगस्त की कालावधि में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रहा है । सरकार ने देश के प्रत्येक घर पर तिरंगा लगाने का आवाहन किया है । उत्तरप्रदेश के समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने इसका विरोध किया है ।

(सौजन्य : News18 UP Uttarakhand)

उन्होंने कहा, ‘यह देश का ध्वज है । इस देश के नागरिक यदि उसे फहराते हैं; तो इसे घरों पर क्यों लगाना चाहिए ? भाजपावाले तो हमें इस देश के मानते ही नहीं । जिसकी इच्छा होगी, वह इस ध्वज को घर पर लगाएगा । क्या ध्वज लगाने से ही देशभक्ति सिद्ध होगी ?’

सांसद बर्क ने आगे कहा कि यदि संविधान में ऐसा करना अनिवार्य नहीं है; तो ऐसे अभियान की आवश्यकता ही क्या है ? भाजपा के प्रत्येक अभियान एवं नीति के माध्यम से भाजपा पक्ष का प्रचार किया जा रहा है ।

संपादकीय भूमिका

जिन लोगों को तिरंगा, इस देश तथा यहां की मिट्टी पर प्रेम नहीं है, वे ऐसे ही प्रश्न उपस्थित करेंगे ! वे कितने देशभक्त हैं, इन विधानों से यह ध्यान में आता है !