आगरा (उत्तरप्रदेश) – श्रावणी सोमवार के दिन ताजमहल का प्रदक्षिणा कर पिछली ओर जलाभिषेक करने की घोषणा करनेवाले हिन्दू महासभा के १८ कार्यकर्ताओं को आगरा पुलिस ने बंदी बनाकर कुछ समय पश्चात मुक्त किया । हिन्दू महासभा के नेताओं का कहना है कि जलाभिषेक करना कोई अपराध नहीं है । जलाभिषेक करने के लिए पुलिस का इस प्रकार प्रतिबंध लगाना, यह सर्वथा अनुचित है ।
ताजमहल को तेजो महालय मानकर जल चढ़ाने वाले हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया.#Tajmahal https://t.co/psVVk7Aa0C
— AajTak (@aajtak) August 2, 2022
हिन्दू महासभा के एक कार्यकर्ता ने बताया कि यह ताजमहल नहीं, अपितु तेजोमहालय मंदिर है । उसके लिए हम हमारी लडाई लडते रहेंगे ।