सौदी अरेबिया में मिला ८ सहस्र वर्ष पूर्व का प्राचीन मंदिर !

रियाध (सौदी अरेबिया) – रियाध के दक्षिण-पश्चिम भाग के अल्फा शहर में किए गए उत्खनन में ८ सहस्र वर्ष पूर्व का मंदिर मिला है । इस मंदिर पर अनेक प्रतीक चिन्ह और शिलालेख भी हैं । यहां यज्ञवेदी भी मिली है । इससे निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि, ‘यहां नियमित यज्ञ और अनुष्ठान होते रहे होंगे’ ।

इस मंदिर का नाम ‘रॉक-कट मंदिर’ बताया जा रहा है । यहां मिले शिलालेख पर ‘कहल’ देवता की जानकारी होने के विषय में बताया जा रहा है । यहां किस धर्म के लोग थे, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है । इस मंदिर के नजदीक कब्रें भी मिली हैं ।