आजमगढ के कारागृह में बंदियों को मोबाईल फोन और गांजा की आपूर्ति : कारागृह अधीक्षक सहित ४ लोग निलंबित

आजमगढ (उत्तर प्रदेश) : कारागृह में बंदियों को मोबाइल फोन सेट, टेलीविजन सेट और गांजा पहुंचाने के प्रकरण में जेल अधीक्षक सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया गया है । इनके नाम रवींद्र, सरोज, श्रीधर यादव, अजय वर्मा और आशुतोष सिंह हैं । कारागृह के महानिदेशक आनंद कुमार ने बताया कि २६ जुलाई को आजमगढ के जिलाधिकारी (कलेक्टर) विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जेल में छापा मारा । उस समय वहां बंदियों के बैरक में १२ मोबाइल फोन सेट, चार्जर और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री दिखाई दी । इस संदर्भ में जब कारागृह अधिकारियों से पूछा गया तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके ।

संपादकीय भूमिका

ऐसे भ्रष्ट लोगों को नौकरी से निकाल कर दंड भुगतने के लिए उन्हें इसी कारागृह में रखना चाहिए; इसी कारण अपराधियों को यह ‘दंड’ नहीं लगता । इसमें कोई संदेह नहीं कि देश के लगभग सभी कारागृहों में अल्पाधिक प्रमाण में ऐसी ही स्थिति होगी !