लंदन (ब्रिटेन) – पिछले कुछ दिनों से युरोप में भीषण गर्मी हो रही है । तापमान ४० डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है । इस गर्मी के कारण अभी तक युरोप में १ सहस्र ९०० लोगों की मृत्यु हो चुकी है । ब्रिटेन की सडकों पर लगा तारकोल, साथ ही हवाईअड्डे का रनवे पिघलते हुए दिख रहा है । इसके पहले वर्ष २००३ में इसी प्रकार की गर्मी युरोप में आई थी , जिसमें ७० सहस्र लोगों की मृत्यु हो गई थी ।
संपादकीय भूमिकाप्रकृति के विरोध में काम किया, तो प्रकृति उसका रौद्ररुप कभी तो दिखाती ही है, यही इस स्थिति से ध्यान में आता है ! |