ज्ञानवापी का सर्वेक्षण करने का आदेश देनेवाले न्यायाधीश का बरेली स्थानांतरण !
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वरिष्ठ विभाग के १२१ दीवानी न्यायाधीशों का स्थानांतरण किया है । इनमें वाराणसी के ज्ञानवापी का सर्वेक्षण और वजूखाना बंद करने का आदेश देनेवाले न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर भी सम्मिलित हैं ।
Varanasi civil judge who ordered video survey of Gyanvapi masjid transferred to Bareilly https://t.co/CfbkoMYhAo
— Republic (@republic) June 21, 2022
दीवानी न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर को वाराणसी से बरेली भेजा गया है । इलाहाबाद उच्च न्यायालय के महानिबंधक आशीष गर्ग ने स्थानांतरण की सूची घोषित की । स्थानांतरित सभी न्यायाधीशों को ४ जुलाई २०२२ को दोपहर तक पदभार स्वीकारना पडेगा । इसके अतिरिक्त इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अन्य न्यायाधीशों के भी स्थानांतरण किए हैं । न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण का निर्णय सुनाते समय कहा था कि उनकी जान को संकट (खतरा) है ।