अफगानिस्तान में सिखों की दुर्दशा !
काबुल (अफगानिस्तान) – “अफगानिस्तान में हमारा कोई भविष्य नहीं है । हमारी सम्पूर्ण अपेक्षाएं समाप्त हो गई हैं । हम यहां भय में जीवन जी रहे हैं । इसलिए हम यहां रहने के इच्छुक नहीं हैं”, ऐसी भावना अफगानिस्तान में रहनेवाले सिखों ने व्यक्त की है । कुछ दिन पूर्व था । इसमें कुछ सिख घायल हो गए । तब से, सिख उपरोक्त भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं । पिछले वर्ष अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के उपरांत से कई सिखों ने इस गुरुद्वारे में शरण ली थी । इस गुरुद्वारे में तथा इसके आसपास कई सिख परिवार रहते हैं । अब जबकि इस गुरुद्वारे को ही लक्ष्य बनाया गया, तो उनमें भय का वातावरण निर्माण हो गया है । वर्तमान में पूरे अफगानिस्तान में केवल २० सिख परिवार हैं, जो लगभग १५० लोग हैं ।
Afghanistan gurdwara attack: Sikhs say 'We don't feel safe' https://t.co/YP7EhXpN2i
— BBC Asia (@BBCNewsAsia) June 18, 2022
संपादकीय भूमिकापाक-प्रेमी खालिस्तानवादी अब क्यों नहीं बोलते ? भारत में अराजकता निर्माण करनेवाले सिख क्यों नहीं बोलते हैं ? |