इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – अमेरिका के दबाव के कारण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता मिलने के लिए पाकिस्तान भारत का समर्थन करने के लिए तैयार हुआ है, ऐसा समाचार पाकिस्तानी प्रसार माध्यमों द्वारा प्रसारित किया जा रहा है । अब इसका पाकिस्तान सरकार ने आधिकारिक रूप से खंडन किया है । पाक ने कहा कि, पाक के विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने हाल ही में अमेरिका का दौरा किया । दौरे के समय उनकी अमेरिका के विदेशमंत्री से चर्चा हुई; परंतु इस चर्चा में भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता देने के विषय में कोई भी चर्चा नहीं हुई ।
'No discussion' on India's permanent UNSC membership between Bilawal and Blinken: Pakistan FO All #Defence #news and #updates: https://t.co/MRkaJarm2n https://t.co/ghLKbH7Xts
— ET Defence (@ETDefence) June 10, 2022
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत, ब्राजील, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका और जापान स्थायी सदस्य बनने के लिए पिछले कुछ वर्षों से प्रयासरत हैं । ‘जनसंख्या, क्षेत्रफल और अर्थव्यवस्था के संदर्भ में हम विश्व के बडे देशों में जाने जाते हैं । इस कारण हमें स्थायी सदस्यता पाने का अधिकार है’, ऐसा उनका कहना है ।