भारत में पेट्रोल-डीजल महंगा होने की संभावना !

नई देहली – ‘रायटर्स’ वृत्तसंस्था ने प्रकाशित किया है कि भारत को इससे पूर्व रूस द्वारा कच्चे तेल पर दी गई छूट रद्द होगी । इससे पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में बढोतरी होने की संभावना है । ‘बीपीसीएल’ (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) एवं ‘एचपीसीएल’ (हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) इन दो भारतीय तेल प्रतिष्ठानों के रूसी प्रतिष्ठान ‘रोसनेफ्ट’ से हुआ तेल विषयक समझौता विफल हो गया है ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार (हाट) में कच्चे तेल का मूल्य प्रति बैरेल १२४ डॉलर है तथा डॉलर की तुलना में रुपए का अवमूल्यन होने से भारत में पेट्रोल-डीजल के मूल्य बढने की संभावना बताई जा रही है । रूस से हुए पूर्व समझौता के अनुसार आगामी ६ मास केवल ‘इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन’ ही छूट के मूल्य पर कच्चा तेल क्रय कर सकता है ।’