नुपूर शर्मा प्रकरण में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का भोलापन
नई दिल्ली – ‘मुसलमान व्यक्ति द्वारा हिन्दुओं के देवताओं के विरोध में आपत्तिजनक विधान किए जाने की एक भी घटना मुझे याद नहीं´, ऐसा विधान अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में किया । नूपुर शर्मा द्वारा किए मोहम्मद पैगंबर के कथित अपमान के विषय में वे बोल रहे थे ।
Why was Naseeruddin Shah Silent when the entire gang of Islamic fundamentalists were making a mockery of Hindu gods . ?
Did he appeal to PM when M.F.Hussain also abused Hindu gods. ?
This is called hypocrisy . https://t.co/0Yrt0QGprm via @eTimes— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 9, 2022
उन्होंने आगे कहा कि,
१. इन लोगों में (नूपुर शर्मा समान) अच्छी भावनाएं निर्माण होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे आकर कुछ करना चाहिए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन लोगों को ट्विटर पर ‘फॉलो’ करते हैं । उन्हें कुछ तो करना चाहिए, उन्हें इस विष को और फैलने से रोकना चाहिए ।
२. नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकियां मिल रही होंगी, तो इसका विरोध करना चाहिए । इस ढंग से विचार करना भी गलत है; इसीलिए वर्तमान में पाकिस्तान और अफगानिस्तान ऐसी स्थिति में है । उन देशों का अनुकरण हमें नहीं करना है; परंतु हम कुछ स्तर पर वैसा कर रहे हैं । गाय की हत्या करने के संदेह में लोगों को मारा जाता है ।
संपादकीय भूमिका
|