श्रीरंगपट्टणम (कर्नाटक) के अंजनेय मंदिर को तोडकर टीपू सुलतान ने जामा मस्जिद का निर्माण किया ! 

पुरातत्व विभाग के वर्ष १९३५ का विवरण उजागर !

नई देहली – कर्नाटक के मंड्या जिले के श्रीरंगपट्टण नगर स्थित जामा मस्जिद पूर्व का अंजनेय मंदिर था । टीपू सुलतान ने उसे तोडकर मंदिर के अवशेषों का उपयोग कर मस्जिद का निर्माण किया । ऐसी जानकारी उजागर हुई है कि ऐसा विवरण मैसूर पुरातत्व विभाग ने वर्ष १९३५ में दिया था ।

जब जामा मस्जिद का नूतनीकरण चल रहा था, तभी इस मंदिर के अवशेष दिखाई दिए । तदुपरांत हिन्दुत्वनिष्ठों ने निवेदन प्रविष्ट किया । तभी से मस्जिद का निर्माणकार्य रोक दिया गया है । इस मस्जिद का सर्वेक्षण करने की मांग भी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों द्वारा की गई है ।

संपादकीय भूमिका

  • यदि स्वयं पुरातत्व विभाग ने यह वास्तविकता अनेक वर्षाें पूर्व ही पंजीकृत की है, तो यह धार्मिक स्थल हिन्दुओं को सौंपने में अडचन क्या है ?
  • विगत कुछ दिनों से हिन्दू इस मंदिर का इतिहास बताकर उसे प्राप्त करने के लिए वैध मार्ग से लड रहे हैं । ऐसी जानकारी मिली है कि पुरातत्व विभाग ने विगत ८७ वर्षाें से यह वास्तविकता जानते हुए भी विभाग के किसी ने यह वास्तविक इतिहास विशद करने का प्रयास नहीं किया । ऐसा हिन्दूद्वेषी विभाग रद्द करें !