मास्को (रूस) – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रूस को सस्ता ईंधन तेल देने के लिए पत्र लिखा था , लेकिन रूस ने अभी तक इसकी अनुमति नहीं दी है। इससे पहले रूस ने भारत को सस्ते ईंधन तेल की आपूर्ति करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया था। इसी तरह पाकिस्तान ने तेल पाने का प्रयास किया ; लेकिन रूस ने अभी तक उसे भीख नहीं डाली है।
When questioned in an interview with CNN’s Becky Anderson if Pakistan was open to procuring cheap Russian oil just as India was doing, the finance minister said he would “surely consider” it.https://t.co/gj4Z1UMC76
— Dawn.com (@dawn_com) May 31, 2022
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने कहा, “अगर अमेरिकी प्रतिबंधों का कोई डर नहीं है, तो हम रूस से सस्ती दरों पर तेल क्रय करेंगे ।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रूस ने भारत के समान पाकिस्तान को सस्ते तेल देने का प्रस्ताव नहीं दिया।