केरल उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का अंतर्वस्त्र भगवा है !

 पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेता याहिया तंगल द्वारा न्यायालय का अनादर करनेवाला वक्तव्य !

तिरूवनंतपुरम (केरल) – केरल के पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के (पी.एफ.आइ.) नेता याहिया तंगल ने आपत्तिजनक वक्तव्य में कहा, “हमारे अलप्पुजा सभा की घोषणा सुनकर केरल उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति आश्चर्यचकित हो गए । क्या आप इसका कारण जानते हैं ? इसका कारण है, उनका अंतर्वस्त्र भगवा है । भगवा होने से ही वे शीघ्र गर्म होते हैं ।” अलप्पुजा की सभा में दिए गए उत्तेजक घोषणाओं के कारण केरल उच्च न्यायालय ने पी.एफ.आइ. के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है । तब तंगल ने उपरोक्त वक्तव्य किया । अलप्पुजा की सभा के समय, मुसलमान युवक द्वारा हिन्दुओं के विरुद्ध उत्तेजक घोषणा की गई थी । तदुपरांत यह घोषणा करने वाले युवक तथा उसके पिता को बंदी बनाया गया ।

संपादकीय भूमिका

पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को प्रतिबंधित नहीं किया जाता, इसका यह परिणाम है !