जोधपुर (राजस्थान) में शरणार्थी दलित हिंदू परिवार को मुसलमानों ने पीटा


जोधपुर (राजस्थान) – पाकिस्तान के एक शरणार्थी दलित हिंदू परिवार पर २६ मई को ३०० से अधिक मुसलमानों की भीड ने आक्रमण किया था । घटना में तीन लोग घायल हो गए । आक्रमण एक वाहन दुर्घटना को लेकर हुए विवाद के कारण हुआ । आक्रमण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । हिंदू परिवार ने पुलिस पर इस प्रकरण में मुसलमानों का पक्ष लेने का आरोप लगाया है । (कांग्रेस राज्य में अलग क्या होगा ? – संपादक)

इस आक्रमण में घायल हुए भूरालाल ने कहा, ‘हम १२ वर्ष पहले हैदराबाद, पाकिस्तान से भारत आए थे । दोपहर में हमारी मारुति वैन को एक मुस्लिम पिकअप ट्रक ने टक्कर मार दी । जब मैंने इसका विरोध किया तो वे मुझसे वादविवाद करने लगे और मारपीट करने लगे । बाद में उन्होंने बकरी मंडी क्षेत्र से ३०० से अधिक मुसलमानों को आमंत्रित किया । उन्होंने मेरे घर और दुकान में तोडफोड की तथा मेरे भाई और घर की महिलाओं को पीटा । हम सब घायल हो गए । घटना के बाद पुलिस आई ।’

संपादकीय भूमिका

  • पाकिस्तान में मुसलमानों द्वारा अत्याचार किए जाते हैं; इसलिए यदि भारत में शरणार्थी बनकर आए हिंदुओं पर भी आक्रमण हो रहा है, तो यह सरकार और हिंदुओं के लिए लज्जास्पद है !
  • चूंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, हिंदुओं को लगता है कि ‘वहां हिंदुओं को न्याय नहीं मिलेगा’ !
  • क्या ‘दलित-मुस्लिम भाई-भाई’ कहनेवाले इस घटना के बारे में बात करेंगे ?