यूक्रेन द्वारा प्रथम युद्ध अपराधी रूसी सैनिक को आजन्म कारावास !

रशियन सैनिक वादिम शिशिमरिन्

कीव (यूक्रेन) – यूक्रेन के शस्त्रहीन नागरिक को मार डालने के प्रकरण में वहां के न्यायालय ने रूस के एक सैनिक को आजन्म कारावास का दंड सुनाया । रूस द्वारा फरवरी में यूक्रेन पर किए आक्रमण के उपरांत घमासान युद्ध में दंडित वह प्रथम युद्ध-अपराधी है । रूस ने अब तक इस पर कोई अधिकृत प्रतिक्रिया नहीं दी है ।

२१ वर्षीय वादिम शिशिमरिन नामक रूसी सैनिक बक्तरबंद गाडी का कमांडर है । उसको ६२ वर्षीय ओलेक्सांद्र शेलिपोव की मृत्यु के लिए अपराधी ठहराया गया । ईशान यूक्रेन के चुपाखिव्का गांव में २८ फरवरी को यह दुर्घटना हुई थी । रूस के आक्रमण के पश्चात रूसी युद्ध अपराधी पर चलाया गया यह प्रथम अभियोग है । यूक्रेन का अनुमान है कि रूस ने लगभग १० सहस्र से अधिक युद्ध-अपराध किए हैैं ।