नई देहली : केंद्र शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, अमरनाथ यात्रा पर जानेवाले सभी तीर्थयात्रियों को पांच-पांच लाख रुपये का बीमा कवच दिया जाएगा । इसके साथ ही, प्रत्येक यात्री को ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन’ अर्थात ‘आर.एफ.आई.डी.’ का पहचान टैग दिया जाएगा । जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव के अनुसार, इस वर्ष प्रथम बार ही तीर्थयात्रियों को ये पहचान टैग दिए जाएंगे । इसके साथ ही, पूरे तीर्थ मार्ग में आवश्यक सुविधाएं जैसे तंबू, अंतरजाल ‘वाईफाई हॉटस्पॉट’, पर्याप्त प्रकाश की उपलब्धता आदि की व्यवस्था की जाएगी ।
Amid the heightened security threat to the Amarnath Yatra this year, the government has decided to insure every pilgrim for Rs 5 lakh and give all of them unique Radio Frequency Identification (RFID) tags—earlier given to vehicles only.https://t.co/fZaV4EoO5L
— The Indian Express (@IndianExpress) May 17, 2022
१. केंद्र शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अमरनाथ यात्रा के समय आतंकी गतिविधियां न हों, इसके लिए उसने सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं ।
२. कोरोना की पृष्ठभूमि में २ वर्ष उपरांत अमरनाथ यात्रा की अनुमति दी गई है, इसलिए इस बार सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सभी व्यवस्थाएं सुचारू हों, इसका विशेष ध्यान रखा गया है ।
३. इससे पूर्व, अमरनाथ यात्रा ५ अगस्त २०१९ को हुई थी । उसके २ वर्ष उपरांत, अर्थात ३० जून २०२२ से यात्रा आरंभ हो रही है ।
आरएफआईडी’ टैग क्या है?
रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आर.एफ.आई.डी. ) टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी पर आधारित पहचान करने की एक तकनीक है और इसका उपयोग किसी वस्तु या व्यक्ति का शोध लेने, संपर्क करने व पहचान स्थापित करने के लिए किया जाता