मोहाली (पंजाब) – यहां के ग्रेनेड आक्रमण की घटना में खालिस्तानी आतंकवादी को बंदी बनाया

  • रॉकेट लांचर भी जप्त

  • आक्रमण के पीछे पाकिस्तान के खालिस्तानी का हाथ

मोहाली (पंजाब) : पंजाब पुलिस के गुप्तचर विभाग के मुख्यालय पर रॉकेट लांचर द्वारा ग्रेनेड फेंकने की घटना में पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादी निशान सिंह को बंदी बनाया है । उसके पास से ‘ रॉकेट प्रोपेल्ड  ग्रेनेड लांचर’ भी जप्त किया गया है। निशान सिंह पंजाब के तरनतारन के भिखीविंड गांव के रहनेवाले हैं । यह गांव पाकिस्तान की सीमा के पास है । मोहाली और फरीदकोट की पुलिस ने एक संयुक्त अभियान कर उसे फरीदकोट से बंदी बनाया ।

इस आक्रमण के षड्यंत्र में कुख्यात गुंडा और खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का हाथ बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि रिंदा ने इस ‘रॉकेट लांचर’ को ड्रोन से पंजाब भेजा । यह रॉकेट लांचर रूसी बनावटी का है । सुरक्षा विशेषज्ञों के मतानुसार रूस ने ऐसे हथियार अफगान सेना को बेचे थे । मोहाली में मिले हुए ‘रॉकेट ग्रेनेड’ को अमेरिका ने अफगानिस्तान को और फिर तालिबान ने पाकिस्तान को बेचा था ।

संपादकीय भूमिका

पंजाब में बढ़ते खालिस्तानी आतंकवाद को नष्ट करने के लिए केंद्र सरकार को अभी से ऐसे आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए !