न्यायालय आज नया दिनांक बताएगा
वाराणसी (उत्तरप्रदेश) – यहां के दिवानी न्यायालय के आदेशानुसार ज्ञानवापी मस्जिद और शृंगारगौरी मंदिर का सर्वेक्षण और चित्रीकरण करने का आदेश दिया गया था । इसमें शृंगारगौरी मंदिर का सर्वेक्षण पूरा किया जा चुका है; लेकिन ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण के समय मुसलमनों द्वारा विरोध करने से नहीं हो सका था । इस विषय में ९ मई के दिन न्यायालय में हुई सुनवाई के समय आयुक्त और दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं द्वारा जानकारी देने के बाद न्यायालय ने सर्वेक्षण जारी रखने को कहा है । साथ ही पुन: सर्वेक्षण करने का दिनांक १० मई के दिन बताया जाएगा, ऐसा बताया ।
Gyanvapi Mosque row explained: Here's why survey next to Kashi temple was ordered https://t.co/X5ilJB0tJv
— Republic (@republic) May 9, 2022
इस मुकदमे में हिन्दू पक्ष की ओर से राखी सिंह के पीछे हटने का समाचार प्रसिद्ध हुआ था; लेकिन उन्होंने ९ मई के दिन स्पष्ट किया कि, वे मुकदमे से पीछे नहीं हटी हैं । राखी सिंह के साथ सीता साहू, मंजू व्यास, लक्ष्मी देवी तथा रेखा पाठक भी पक्षकार हैं ।