असम में १६ जिहादी आतंकवादियों को बनाया बंदी !

गौहाटी – असम पुलिस ने ‘अल कायदा’ से संबंधित बांगलादेशी ‘अन्‍सार-उल बांग्‍ला टीम’ नामक जिहादी आतंकवादी संगठन के अनेक तल ध्वस्‍त किए । अब तक पुलिस ने इस संगठन के १६ आतंकवादियों को बंदी बनाया है । असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्‍वा सरमा ने आतंकवादियों का तल ध्वस्त करने के संदर्भ में असम पुलिस के बखान किए हैं ।

१. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है, ‘‘दीर्घकाल से चल रही इस मुहिम के अंतर्गत असम पुलिस ने ‘अन्‍सार-उल बांग्‍ला टीम’ के अनेक तल उध्वस्त किए । यह असम पुलिस के धैर्य एवं समर्पण का वास्तविक उदाहरण है ।’’ उन्होंने १८ अप्रैल २०२२ को ऐसा विश्वास व्‍यक्त किया था कि ‘‘राज्‍य के जिहादी जाल नष्‍ट किए जाएंगे ।’’

२. इससे पहले १५ अप्रैल को पुलिस ने असम के बारपेटा जिले में ‘अन्‍सार-उल बांग्‍ला टीम’ नामक जिहादी आतंकवादी संगठन के ६ आतंकियों को बंदी बनाया था ।

संपादकीय भूमिका

इन आतंकवादियों को अब फांसी के फंदे तक ले जाने के लिए सरकार द्वारा प्रयास करने आवश्यक !