हमें यह बताते हुए अत्यधिक आनंद हो रहा है कि ‘सनातन प्रभात’ नियतकालिकों के ऑनलाइन संस्करण शीघ्र ही डिजिटल न्यूजपेपर अर्थात ‘ई-पेपर’ के रूप में प्रकाशित हो रहे हैं । इसलिए दैनिक ‘सनातन प्रभात’ के महाराष्ट्र एवं गोवा राज्यों के चार संस्करणों के प्रत्यक्ष वितरण के साथ ही वे ‘ई-पेपर’ के रूप में भी पाठकों को चल-दूरभाष (मोबाईल) तथा संगणक (लैपटॉप, कंप्यूटर) पर पढने हेतु उपलब्ध होंगे । ‘सनातन प्रभात’ के मराठी एवं कन्नड साप्ताहिक के साथ ही हिन्दी एवं अंग्रेजी पाक्षिक भी ‘ई-पेपर’ के स्वरूप में पाठकों के लिए उपलब्ध होंगे ।
इससे यह लाभ होगा कि भले ही कोरोना महामारी फैले अथवा बस-हडताल हों या फिर आगामी तृतीय विश्वयुद्ध हो, ‘सनातन प्रभात’ के वितरण पर भले ही कुछ मात्रा में परिणाम होगा, तब भी पाठक ‘सनातन प्रभात’ ई-पेपर के माध्यम से पढ सकेंगे । इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी शीघ्र ही प्रकाशित करेंगे । – संपादक, सनातन प्रभात नियतकालिक