रूस हम पर कभी भी अणुबम गिरा सकता है ! – यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष जेलेंस्की का दावा

रूस के राष्ट्राध्यक्ष पुतिन एवं यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष जेलेंस्की

कीव (यूक्रेन) – ‘‘रूस के राष्ट्राध्यक्ष पुतिन द्वारा अणुबम का प्रयोग करने की संभावना से विश्व को अब तैयार रहना चाहिए’’, ऐसा आवाहन यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष व्लोदिमिर जेलेंस्की ने किया है । उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि पुतिन रसायनिक शस्त्रों का भी प्रयोग कर सकते हैं ।

यूक्रेन की सीमा के निकट अणुशस्त्रों से धावा बोलनेवाले हवाई जहाज दिखाई दिए !

रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध के ५५ वें दिन यूक्रेन की सीमा पर रूस के अणुशस्त्रों से हमला कर सके, ऐसे ४ लडाकू हवाई जहाज दिखाई दिए हैं । ब्रिटेन के गुप्तचरों ने संभावना व्यक्त की है कि ‘‘रूस यूक्रेन पर कभी भी अणुबम गिरा सकता है ।’’

अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष की यूक्रेन यात्रा रद !

अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष जो बाइडेन यूक्रेन की यात्रा पर जानेवाले थे; परंतु उनकी यह यात्रा रद कर दी गई है ।

यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष जेलेंस्की ने जो बाइडेन को आवाहन किया था कि वे यूक्रेन की राजधानी कीव आकर रूस के विरुद्ध की लडाई में यूक्रेन का समर्थन करें ।’ इसीलिए बाइडेन वहां जाने वाले थे । यात्रा रद्द करने के संदर्भ में ऐसा प्रश्न उठ रहा है कि ‘‘क्या यह यात्रा रूस द्वारा अणुबम गिराने की संभावना के कारण रद्द हो गई है ?’’