मेरठ (उत्तरप्रदेश) – गाय से हमें दूध, दही, घी, गोबर और गोमूत्र, इस प्रकार ५ पदार्थ मिलते हैं । गाय के गोबर में श्रीलक्ष्मी, तो गोमूत्र में गंगामैया का वास है । गोमूत्र छिडकने से भूतबाधा अथवा वास्तुदोष जैसी समस्याएं दूर होती हैं, ऐसा वक्तव्य उत्तरप्रदेश के पशुसंवर्धन और दूग्धविकास मंत्री धरमपाल सिंह ने किया । वे यहां आयोजित एक पत्रकार परिषद में बोल रहे थे ।
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- 'गौमूत्र में होता है गंगाजल दूर होती हैं बाधाएं, गोबर में होती हैं लक्ष्मी'@tiwariavinash की रिपोर्ट #DharmpalSingh #BJP #UttarPradeshhttps://t.co/YmgrnzC7T4
— ABP Ganga (@AbpGanga) April 15, 2022
धरमपाल सिंह ने आगे कहा, ‘‘पूर्ण राज्य में रास्ते पर भटकनेवाले प्राणियों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसलिए प्रत्येक गांव में ‘चारा बैंक’ स्थापित करने की योजना है । गाय का गोबर बेचकर सी.एन.जी. ईंधन का उत्पाद करने की योजना है । इससे पैसा भी मिलेगा । दूध देनेवाली गायों का भरण-पोषण तो किया ही जाता है; परंतु इस योजना से दूध न देनेवाली गायों का भी भरण-पोषण किया जाएगा ।