हिंदू सेना द्वारा जे.एन्.यू. के बाहर लगाए गए भगवे ध्वज तथा ‘भगवा जे.एन्.यू’ लिखित भित्तिपत्रक !

नई देहली – यहां के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में (‘जे.एन्.यू’) में श्रीरामनवमी के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा साम्यवादी विद्यार्थी संगठनों के छात्रों में पूजा एवं मांसाहार को लेकर मारपीट हुई थी। अब इस पार्श्वभूमी पर जेएन.न्यू के बाहरी रास्ते पर तथा मुख्य प्रवेशद्वार के निकट भगवे झंडे एवं भित्तिभित्तीपत्रक लगाए गए हैं। इन भित्तिभित्तीपत्रकों पर ‘भगवा जे.एन्.यू ’, ऐसा लिखा है। ये भित्तिभित्तीपत्रक तथा झंडे हिंदू सेना द्वारा लगाए जाने की बात कही जा रही है।

इस प्रकरण में हिंदू सेना के उपाध्यक्ष सुरजित यादव ने कहा है कि, जे.एन्.यू में विरोधकों कों द्वारा भगवे का अपवमान किया गया था। इन लोगों को चाहिए कि वे सुधर जाएं। भगवे का अनादरवमान करने की चेष्टा कोई न करे। हम तुम्हारा आदर करते हैं। प्रत्येक धर्म का तथा विचारों का आदर करोरों । जिस प्रकार से भगवे रंग का अनादरवमान किया जा रहा है, उसे हिंदू सेना कभी नहींही सहेगी। इस विषय में देहली ( दक्षिन पश्चिम) क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त मनोज सी. ने बताया कि, जेएनन्.यू के परिसर में रास्तेपर कुछ झंडे तथा भित्तिभित्तीपत्रक लगाए जाने की बात हमारे ध्यान में आई है। उन्हें तुरंत हटाया गया है; एवं उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।