आपकी सरकार को कहों, ‘हमारा कोहिनूर हिरा लौटाओं !’

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर जी का ब्रिटिश निवेदक (कमेंटेटर) को आवाहन !

हिन्दू संस्कृति का गौरव होनेवाला कोहिनूर हीरे के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण कथन करनेवाले सुनिल गावस्कर जी का अभिनन्दन ! अभी तक के सर्वदलीय शासनकर्ताओं ने कोहिनूर पुनः वापस लाने के लिए यथा संभव प्रयत्न नहीं किए; यह लज्जास्पद ! – संपादक

मुम्बई – भारत के विभिन्न राजघरानों (राजपरिवार) का ‘गौरव’ रहा कोहिनूर हीरा वर्तमान में ब्रिटिश राजपरिवार के पास है । अनेकों ने वह वापस लाने के लिए प्रयत्न किए, परन्तु वह सफल नहीं हुए । अभी ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ यह क्रिकेट स्पर्धा शुरू है, जिसमें इस हीरे का उल्लेख किया गया । निवेदक (कमेंटेटर) एवं विश्व प्रसिद्ध पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर जी ने ब्रिटेन के सहनिवेदक अैलन विल्किन्स को कहा, ‘हम कोहिनूर हीरे की प्रतिक्षा में हैं । आपकी ब्रिटिश सरकार में पहचान होगी, तो उन्हें बताएं, हमारा कोहिनूर हिरा लौटाएं !’

मुम्बई के वानखेडे क्रीडास्थल में आरंभ एक खेल के मध्य ‘मरीन ड्राइव’ के छायाचित्र दिखाने पर गावस्कर जी ने उपर्युक्त कथन किया । मरीन ड्राइव को ‘क्वीन्स नेकलेस’ (रानी का हार) भी कहा जाता हैं, क्योंकि रात्रि में उसके दिए का प्रकाश हीरे जैसा दिखता है ।