‘जांच एजेंसियों के कारण पार्टी द्वारा किया भ्रष्टाचार और राष्ट्र विरोधी कार्यवाहियां सामने आएंगी’, इस डर से बैनर्जी जांच एजेंसियों का विरोध कर रही हैं, यह ध्यान में लें ! – संपादक
कोलकाता (बंगाल) – केंद्र की भाजपा सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से विरोधी पार्टियों पर अन्याय कर रही है, ऐसी भूमिका से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने देश की सभी विरोधी पार्टियों के नेताओं और मुख्यमंत्रीयों को पत्र लिखकर भाजपा का सामना करने के लिए एकत्रित आने का आवाहन किया है ।
१. मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने पत्र में लिखा है कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई), केंद्रीय सतर्कता विभाग (सीवीसी) और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का प्रयोग बदला लेने के लिए, देशभर के राजनीतिक विरोधियों को लक्ष्य करने के लिए, प्रताडित करने के लिए और जाल में फंसाने के लिए किया जा रहा है । इस कारण हमें मिलकर भाजपा को केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने से रोकना चाहिए । हम सभी को सभी की सुविधानुसार एक स्थान पर एकत्रित आकर आगे के मार्ग पर चर्चा करनी चाहिए ।
२. ममता बैनर्जी ने आगे ऐसा भी कहा, ‘मेरे मन में न्याय व्यवस्था के विषय में सर्वोच्च आदर है; लेकिन वर्तमान में कुछ राजनीतिक पार्टियों के हस्तक्षेप के कारण लोगों को न्याय नहीं मिलता है । यह हमारे लोकतंत्र के लिए घातक है । न्यायव्यवस्था, प्रसारमाध्यम और जनता ये हमारे लोकतंत्र में महत्वपूर्ण स्तंभ हैं यदि कोई हिस्सा टूटता है, तो संपूर्ण व्यवस्था बिखर जाती है ।’