रशियन नागरिकों के जीवनावश्यक खर्च में १४ प्रतिशत की बढोतरी !

मॉस्को (रशिया) – रशिया द्वारा युक्रेन पर आक्रमण करने से विश्व के प्रमुख देशों ने रशिया पर अनेक प्रतिबंध लगाए हैं, साथ ही रशिया को युद्ध पर बडी मात्रा में खर्च भी करना पड रहा है । इस कारण रशियन नागरिकों के जीवनावश्यक खर्च में १४ प्रतिशत बढोतरी हुई है । रशिया के कुछ हिस्सों में शक्कर की कीमत लगभग ३७ प्रतिशत बढने सहित कुल बढत १४ प्रतिशत हो गई है । रशिया की मुद्रा ‘रूबल’ का मूल्य यह लगभग २२ प्रतिशत गिरा है, तो देश की महंगाई १४.५ प्रतिशत बढी है । रशिया में वर्ष २०१५ के बाद पहली बार इतनी बडी मात्रा में महंगाई बढने का वहां के वित्त मंत्रालय ने बताया है । गिरे हुए रुबल पर लगाम लगाने के लिए रशियन बैंक ने कर्ज पर ब्याज २० प्रतिशत बढाया है ।