मुंबई (महाराष्ट्र) – कश्मीरी हिन्दुओं के वंशविच्छेद पर आधारित ‘द कश्मीर फाइल्स’ के दिग्दर्शक श्री. विवेक अग्निहोत्रि को मार डालने की धमकियां मिल रही हैं । इसलिए उन्हें ‘वाय’ अधिकार की सुरक्षा दी जा रही है । यदि किसी व्यक्ति की जान पर संकट हो, तो इसे ध्यान में लेकर उसे कौन से अधिकार की सुरक्षा प्रदान की जाए, इस विषय में सरकार द्वारा निर्णय लिया जाता है । सुरक्षा के विविध प्रकार हैं : – ‘एक्स’, ‘वाय’, ‘जेड’ और एसपीजी कमांडो ।
'The Kashmir Files' director Vivek Agnihotri gets Y-level security with CRPF cover https://t.co/K6FyglR8nB
— Republic (@republic) March 18, 2022
‘वाय’ अधिकार की सुरक्षा क्या है ?‘वाय’ अधिकार की सुरक्षा के अंतर्गत संबंधित व्यक्ति की सुरक्षा के लिए ११ सशस्त्र सैनिक नियुक्त किए जाते हैं । इनमें २ कमांडोज, २ पीएसओ होते हैं । देश में कहीं भी आना-जाना हो, तो संबंधित व्यक्ति के चारों ओर सशस्त्र कमांडोज का सुरक्ष-कवच रहता है । |