कथावाचक मोरारी बापू अयोध्या के श्रीराम मंदिर के लिए विदेश से मिले धन का प्रयोग युक्रेन के युद्ध से पीडित लोगों के लिए करेंगे !

मानवता की दृष्टि से कोई किसी को सहायता करता होगा, तो यह योग्य ही है; लेकिन हिन्दुओं द्वारा मंदिर के लिए अर्पण किए धन को मंदिर के लिए ही खर्च करना आवश्यक है । यदि इसे अन्य कार्य के लिए खर्च करना है, तो यह धन अर्पण करने वाले हिन्दुओं से अनुमति लेना आवश्यक है, अन्यथा यह धोखाधडी हो सकती है ! – संपादक

कथावाचक मोरारी बापू

नई दिल्ली – कथावाचक मोरारी बापू ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर के लिए किए आवाहन के कारण उनके ट्रस्ट से १९ करोड रुपए देश विदेश से इकठ्ठा किए । इनमें से ९ करोड रुपए विदेश से मिले हैं । टेक्निकल परेशानी के कारण यह रकम भारत में हस्तांतरित नहीं हुई । इसी ९ करोड रुपयों में से मोरारी बापू ने १ करोड २५ लाख रुपए युक्रेन के युद्धग्रस्त लोगों को दान देने की घोषणा की है । पूना के नजदीक लोणावाला में रामकथा कहते समय उन्होंने यह घोषणा की ।